नई दिल्ली, जनवरी 15 -- हर दूसरे दिन गोभी की सब्जी घर में बन जाती है। जिसे खाकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ नया ट्राई करें। अब गोभी के पराठे, अचार और पकौड़ियां भी कई बार बना चुकी हैं। तो इस बार वहीं पुराना देसी अंदाज वाला गोभी 65 ट्राई करें। जिसका चटपटा स्वाद घरवालों को भी खूब पसंद आएगा। साथ ही ये रेसिपी बनाने में भी बिल्कुल आसान है। शाम की चाय हो या फिर घर में मेहमान आ गए अचानक उन्हें ये बनाकर खिलाएं। बस नोट कर लें मिनटों में बन जाने वाली आसान सी रेसिपी।गोभी 65 बनाने के लिए सामग्री दो फूलगोभी फ्रेश दही एक कप कॉर्नस्टार्च एक कप मैदा आधा कप धनिया पाउडर लाल मिर्च नमक स्वादानुसार जीरा पाउडर लहसुन काली मिर्च हींगगोभी 65 बनाने की रेसिपीसबसे पहले फूल गोभी को अच्छी तरह से धोकर काट लें। गोभी के छोटे-छोटे फूल निकाल लें।अब पैन में पानी गर्म करें औ...