बरेली, जून 16 -- भमोरा। गांव देवचरा के चमन टेलर के छह बेटे हैं। जिनमें से पांचवें नंबर का बेटा यामीन दिल्ली में सिलाई का काम करता था। 14 जून को उसकी बहन की बारात आई थी। घर परिवार के साथ यामीन भी बारातियों की खातिरदारी करता रहा। दोपहर में बारात आई भोजन के बाद निकाह पढ़ा गया। रात आठ बजे बहन रुकसत हो गई। उसने घरेलू काम के बाद यामीन कमरे में लगे फर्राटा पंखे के सामने लेट गया । नींद में यामीन का हाथ टच हो गया। पंखे में करंट आ रहा था। जिससे यामीन की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...