नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अमेरिका में एक यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर की टक्कर से हुए हादसे के बाद राष्ट्पति ट्रंप ने मीडिया से बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह घटना स्थल का दौरा करेंगे तो ट्रंप ने इस सवाल का जवाब अपने अंदाज में देते हुए कहा कि क्या चाहती हो मैं वहां पर तैराकी करने के लिए जाऊं। घटनास्थल पर ट्रंप का दिया गया यह व्यंग्यात्मक जवाब लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। गुरुवार को इस विमान हादसे को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या आप घटनास्थल पर जाएंगे। ट्रंप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मेरी यात्रा करने की योजना है लेकिन घटनास्थल की नहीं। घटना स्थल क्या है पानी है.. क्या हम वहां पर तैराकी करने के लिए जाएं। ट्रंप की इस प्रतिक्रिया का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ। लोगों ने उन्हें हार्टलैस ब...