इंदौर, जून 14 -- मेघायल में हनीमून के दौरान मार दिए गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी को लेकर हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका कथित प्रेमी राज और तीन अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड के कई पहलुओं से पर्दा उठाया है। अब पता चला है कि सोनम रघुवंशी ने शादी के बाद राजा को अपने करीब आने से रोका था। उसने राजा से कह दिया था कि कामाख्या देवी के दर्शन और पूजा के बाद ही वह नई जिंदगी की शुरुआत करेगी और तभी उसके साथ शारीरिक संपर्क भी बनाएगी। पूछताछ में सोनम ने कहा है कि उसने यह शर्त राजा को नॉर्थ-ईस्ट में जाने को मजबूर करने के लिए रखी थी। दरअसल, राजा शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाने के लिए तैयार नहीं था। लेकिन शादी से पहले ही राज के साथ मिलकर हत्या का प्लान...