कानपुर, मई 1 -- मेरठ पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की पाकिस्तान को परमाणु बम की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, मोदी युग है अब पाकिस्तान की तरफ से गोली चलेगी तो हमारी तरफ से गोला चलेगा। पाकिस्तान में गोला चलेगा तो भारत से बम चलेगा। वहां से बम चलेगा तो यहां से परमाणु बम तैयार है। पहलगाम आतंकी हमले पर दिनेश शर्मा ने कहा, मोदी शेर का सवा शेर है, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं। दिनेश बोले, मुंबई की घटना हुई तो भारत ने संयम बरता। कांग्रेस के पीएम सफेद रंग का कबूतर उड़ाते थे। कृष्ण भगवान का जिक्र कर पाकिस्तान को घेरा और कालियानाग बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रूपी कालिया नाग का डर खत्म करना पड़ेगा। इस पाकिस्तान रूपी आतंक के जहर आतंकियों को खत्म करना पड़ेगा। पाकिस्तान को अपना आतंकी जहर खत्म करना पड़ेगा। अंबेडकर के पोस्टर विवाद पर कहा कि आंबेडकर क...