संवाददाता, नवम्बर 4 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान ने एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई है। आजम ने एक निजी चैनल पर कहा कि बिहार में जंगलराज है, वहां अकेले जाना खतरे से खाली नहीं। आजम खान बिहार चुनाव के लिए सपा द्वारा स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। बिहार चुनाव में वह प्रचार को जाएंगे या नहीं, यह पूछे जाने पर आजम खान ने कहा कि बिहार में जंगलराज है। वहां अकेले जाना ठीक नहीं है। उन्होंने एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि हमने पहले भी कहा था कि पूरी सुरक्षा दी जाए, नहीं दी गई, खैर छोड़िए उन बातों को।उन्होंने कहा कि जो बात वहां जाकर मैं कहता, वह आपके माध्यम से बिहार पहुंच जाएगी। मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि वे इत्तेहाद रखें, तक्सीम न हों। तक्सीम करने वाली ताकतों को सबक सिखाएं। देखें कि खुले हाथ में...