भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को श्रम संसाधन विभाग में निबंधित मजदूरों को दी जाने वाली वस्त्र सहायता के अंतर्गत कुल 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में पांच हजार रुपये की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख रुपये स्थानांतरित की। जिनमें भागलपुर के 84,112 निबंधित मजदूर शामिल हैं। भागलपुर के मजदूरों के खाते में कुल 42 करोड़ 5 लाख 60 हजार रुपये अंतरित की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को एमएसएमई, सरकारी उपक्रमों और सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप हेतु नियोजन एवं आर्थिक सहायता के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने की। इस अवसर ...