बक्सर, जून 29 -- कई निर्देश एडीएम ने किया विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण अभिभावकों की खोज का प्रयास प्रशासन के स्तर से होता है बक्सर, हमारे संवाददाता। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण एडीएम अरूण कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के कार्य को देखा गया। वह संतोषजनक पाया गया। एडीएम ने संस्थान में रहे मासूम शिशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि मासूम शिशुओं के स्वास्थ्य की पूरी निगरानी रखी जाए। साथ ही उम्र के हिसाब से उनका वजन होना चाहिए। शिशुओं को समय-समय पर दूध दिया जाए। साथ ही नियमानुसार दलिया व अन्य भोजन दिया जाए। इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं की जाए। यदि लापरवाही होगी। तब संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने संस्थान में मौजूद कर्मियों को न...