हरदोई, अप्रैल 30 -- संडीला। कताई मिल के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की संडीला इकाई के पूर्व कर्मचारियों का तीसरा पुनर्मिलन समारोह 25 से 27 अप्रैल तक हरिद्वार में संपन्न हुआ। इससे पहले दो पुनर्मिलन समारोह क्रमश: लखनऊ और गढ़ मुक्तेश्वर में संपन्न हो चुके हैं। इसमें पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर अपने अनुभव साझा किए। विदित हो कि मिल अचानक बंद हो जाने के कारण सभी कर्मचारी अपने अपने घरों को वापस चले गए थे। कुछ कर्मचारी दूसरी जगहों पर अपनी योग्यता के बल पर सर्विस करने लगे। दूर दूर से आए कर्मचारियों ने हरिद्वार, रिषीकेश, मसूरी, देहरादून आदि जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान कुंवर राजेश बहादुर, शंकर सरन अस्थाना, बालजी चतुर्वेदी, सुशील सक्सेना एवम् सुधीर मेहरोत्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...