संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- संतकबीरनगर, राहुल राय। जिले में वस्त्र और परिधान पार्क (टेक्सटाइल पार्क) बनाने की घोषणा से युवाओं और होजरी कारोबारी में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि इसके स्थापना के साथ ही जिले में होजरी उद्योग को संजीवनी मिल जाएगी। इसके साथ ही जनपद के औद्योगिक क्षेत्र के विकास के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। यह पार्क राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर स्थापित किया जाएगा। हालांकि इसके लिए पिछले काफी दिनों से प्रयास चल रहा था। पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने शासन को प्रस्ताव भी भेजा था। लेकिन स्वीकृति का इंतजार था। अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इसके स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। जनपद में स्थापित होने वाले वस्त्र एवं परिधान पार्क में आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे कम लागत व कम समय में ...