बदायूं, अगस्त 30 -- ट्रैफिक पुलिस पर बिना वजह परेशान करने व चालान के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते दर्जनों ऑटो चालकों ने शुक्रवार को पुलिस लाइन चौराहे के समीप नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले ऑटो चालक बीएसए ऑफिस पर एकत्र हुए और अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर पुलिसिया उत्पीडन पर आक्रोश जताया। पुलिस उत्पीड़न न रुकने पर ऑटो चालकों ने हड़ताल करने की चेतावनी दी है। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए अवैध ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई करने से ऑटो चालक शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। ऑटो चालकों ने बीएसए ऑफिस के सामने अपने वाहन सड़क पर खड़े कर ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों का कहना है कि जुलाई महीने से मिशन कंपाउंड स्थित उनका स्टैंड ट्रैफिक पुलिस ने बंद करा दिया...