बरेली, जनवरी 30 -- बिशारतगंज। बकाया बिजली बिल वसूली से नाराज उपभोक्ता ने बिजली मीटर उखाड़कर कर्मचारियों पर फेंक दिया। इस पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेई साजन कुमार ने दी तहरीर में बताया कि बिजली कर्मी दो दिन पूर्व वार्ड एक के अजेंद्र के घर बकाया बिल की वसूली करने गए थे। उपभोक्ता ने बताया कि उसका भाई अभी घर पर नहीं है, आ जाएगा तो बिल जमा कर दिया जाएगा। एक दिन बाद जेई साजन कुमार अपनी टीम में टीजी रामचंद्र, लाइनमैन मानसिंह, रूपेंद्र और मीटर रीडर हृदेश के साथ पहुंच गए और बिल जमा करने की बात कही। इससे गुस्साए उपभोक्ता ने बिजली मीटर तोड़ दिया और बिजली कर्मियों के ऊपर फेंक दिया। विद्युत कर्मियों ने मौके की वीडियो बना ली। थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि वीडियो में साफ देखा गया है कि उपभोक्ता ने विद्युत मीटर तोड़ा है। जेई की तहरीर पर सरकारी संपत्ति...