रामपुर, जुलाई 31 -- राजस्व वसूली और पंचायत निर्वाचन सहित अनेक बिंदुओं पर आयोजित हुई बैठक में समयान्तर्गत कार्य करने तथा लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। तहसील में बुधवार पूर्वान्ह एसडीएम अरुण कुमार ने यह बैठक अपने कक्ष में आयोजित की। इसमें उन्होंने राजस्व वसूली, शत्रु संपत्ति, गार्ड फाइलों के रख-रखाव, विरासत सम्बंधी प्रकरण, खसरा फीडिंग, पंचायत निर्वाचन आदि कई कार्यों की चर्चा करते हुए उनकी समीक्षा की। कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाए जाए। पंचायत चुनाव को लेकर मिल रहे दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। लंबित तथा जारी सभी कार्यों को समय से पूरा किया जाए। किसी भी प्रकार की कोई कोताही, लापरवाही या अनियमितता न बरती जाए, अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखाकार, नायब नाजिर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी ह...