बस्ती, फरवरी 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। राजस्व वसूली से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों का दायित्व है कि वे शासन से निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें। यदि किसी भी विभाग के अधिकारियों की ओर से शिथिलता बरती गई तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में वसूली से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ प्रवर्तन कार्य, कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा के दौरान दिया। डीएम ने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प निबंधन, वाणिज्यकर, परिवहन, मंडी सहित अन्य विभागों के वसूली की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने पाया कि मंडी सचिव की विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष वसूली प्रगति काफी धीमी है। डीएम ने उनको स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। राजस्व वसूली से ही सरकार के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन ...