कन्नौज, जुलाई 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। किसान सेवा सहकारी समिति छिबरामऊ पूर्वी की बोर्ड बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में समिति काफी प्राफिट में रही है। साथ ही वसूली में भी अब्बल रही। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष मुनीष मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 347 लोगों को 2 करोड़ 90 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। इस वर्ष दो लाख 42 हजार 145.56 रुपये का लाभ हुआ। पिछले वर्ष 88.02 प्रतिशत वसूली हुई थी। उसके सापेक्ष इस वर्ष 89.30 प्रतिशत वसूली की गई। इस वर्ष 6 सदस्यों पर 2.57 लाख रुपये नया बकाया है। जबकि पिछले वर्ष में 14 सदस्यों से 7.15 लाख रुपये बकाया था। समिति के समिति के एमडी ओमचंद्र शुक्ला ने बताया कि करीब 1.66 करोड़ रुपये अभी भी बहुत पुराना बकाया चल रहा है। इस वर्ष...