कानपुर, मई 13 -- कानपुर, संवाददाता। तुम्हारा अंजाम देखकर अब कोई भी वसूली देने से इंकार नहीं करेगा। इस लहजे में धमकी देकर दबंगों ने व्यापारी पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया। चीख-पुकार सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित भाग निकले। पीड़ित के भाई ने पुलिस से शिकायत कर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। फजलगंज निवासी दीपेंद्र शुक्ला की तहरीर के अनुसार, सोमवार रात भाई जितेंद्र शुक्ला व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद घर आ रहा था। तभी इलाकाई आमिर ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर भाई को रोक लिया। वसूली न देने पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। जिससे जितेंद्र मरणासन्न हो गया। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपित व सात अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्...