रामपुर, अप्रैल 10 -- बिजली चोरी में राजस्व वसूली न किए जाने के मामले में अजीतपुर बिजलीघर के जेई को एक्सईएन ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया कि मार्च में थेफ्ट असेंसमेंट के सापेक्ष वसूली नहीं कर जा रही है। जिसके कारण थेफ्ट असेंसमेंट बढ़ा है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि बिजली चोरी राजस्व वसूली के लिए प्रयास नहीं किया गया। बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए और राजस्व वसूली बढ़ाए जाने का मुद्दा हर समीक्षा में उठता है। लेकिन विद्युत निगम के अधिकारी कुछ ऐसे है, जोकि निगम के प्रति कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं। इसी मामले में एक्सईएन प्रथम पीके शर्मा ने अजीतपुर बिजलीघर के जेई को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि राजस्व वसूली में वृद्धि और बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद करने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन इसके बाद भी कार्यों म...