कानपुर, जून 19 -- कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से विवाद के बाद गुरुवार को सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के तत्काल बाद सीएमओ ने डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। डीएम पर आरोपों की बौछार और तेज कर दी। निलंबन के बाद मीडिया के सामने आए डॉ. नेमी ने कहा कि डीएम मुझसे वसूली कराना चाहते थे। ऐसा न करने पर उनको मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया। बार-बार कहते कि तुम मंदबुद्धि दलित हो तुमको कमाना नहीं आता है। एक बार कई विभागों की मीटिंग में सभी के सामने मेरी गर्दन को पीछे से झटका भी दिया। इसके साथ ही मेरे पर्सनल पार्ट में मिर्च भरने की धमकी बार-बार देते। नेमी ने यही सब आरोप सीएम योगी को भी पत्र के जरिए लिखकर दो दिन पहले भेजा था। नेमी ने यह भी कहा कि शासन ने नहीं सुना तो वह कोर्ट भी जाएंगे। नेमी ने आरोप लगाया कि 20 साल से ...