महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में ई रिक्शा चालकों ने जबरन वसूली करने का आरोप लगाते हुए निचलौल तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर वसूली पर रोक लगने की मांग की। चालकों ने बताया कि ई रिक्शा पर कोई शुल्क नहीं लगता है। जिला मुख्यालय पर केवल 30 रुपया शुल्क लगता है, लेकिन निचलौल में स्टैंड द्वारा 55 रुपया शुल्क प्रत्येक ई रिक्शा चालक से वसूला जा रहा है। जबकि कुछ दिन पहले निचलौल में भी कोई शुल्क नहीं लगता था। कुछ दिनों से टैक्सी स्टैंड द्वारा जबरन वसूली की जा रही है। ऐसे में तत्काल बंद कराने व निचलौल में मनमानी वसूली करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। प्रदर्शन में राजू भारती, विश्वनाथ, दिनेश्व...