नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के लिए सरेआम गोलीबारी करने वाले कुख्यात गुरजंत सिंह उर्फ जनता गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह पर हाल ही में आनंद विहार में गोलीबारी और जबरन वसूली करने का आरोप है। इन बदमाशों ने हरियाणा में अपना गिरोह बनाया था। गिरोह में शूटर, उनके मददगार और हथियारों की सप्लाई करने वाले शामिल हैं। पुलिस अब गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा के पानीपत निवासी सुमित घनगास, राहुल घनगास, सौरव, आशीष, रोहित कुमार, राहुल कश्यप, अंबाला निवासी प्रीतपाल और दीपक शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन अत्याधुनिक सेमी ऑटो-मैटिक पिस्तौल, दो देसी पिस्तौल, 69 कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी सुमित घनगास ने बताया कि उसका छोट...