नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शाहदरा पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने अवैध वसूली करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दो अलग-अलग गिरोह में काम करते थे। एक गिरोह अवैध वसूली का काम करता था। वहीं, दूसरा कारोबारियों और उनके संस्थानों पर फायरिंग कर वीडियो सोशल मीडिया पर डालता था। पकड़े गए आरोपियों में फायरिंग करने वाले गिरोह का सरगना 19 वर्षीय मानव नाम का बदमाश भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी, एक बाइक और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर फायरिंग के दर्जनों वीडियो मौजूद हैं। इस अकाउंट को बंद करा दिया गया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि 10 न...