कुशीनगर, नवम्बर 22 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास फोरलेन पर चार महीने पहले खुले सेठी ढाबे से बिना परमिट वाली डबल डेकर बसों व टैक्स चोरी कर माल ढुलाई करने वाले ट्रकों से वसूली होती है। ढाबा संचालक ऐसे वाहनों को एक टोकन जारी करता था। वह टोकन दिखाने पर जीएसटी व आरटीओ के लोग वाहनों या माल की जांच पड़ताल किए बगैर आगे जाने देते थे। ढाबा संचालक के पास से मिली डायरी व मोबाइल इीसकी पोल खोल रहे हैं। डीएम व एसपी की निगरानी में पुलिस की विशेष जांच टीम इसी आधार पर एक-एक कर कार्रवाई का दायरा आगे बढ़ा रही है। इस मामले में हाटा कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। ढाबा संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। जांच के लिए एसपी ने विशेष टीम लगायी है। दो नवंबर को कसया में जीएसटी की टीम से मारपीट के बाद एक व्यक्ति पकड़ा ग...