बलरामपुर, मई 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। नवनियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यत्रियों के स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र को बनाने के लिए पैसा लेने वाली सीएमएस कार्यालय की लिपिक अल्का सिंह के विरुद्ध कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस ने सम्बन्धित लिपिक के विरुद्ध तगड़ी नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं मेडिकल कॉलेज के अधीन इस अस्पताल में हुई अवैध वसूली को लेकर प्राचार्य ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने भी लिपिक को कड़ी फटकार लगाते हुए उससे स्पष्टीकरण तलब किया है। पिछले दिनों आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने नवनियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र जारी करने को लेकर हो रही अवैध वसूली की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। कार्यकत्रियों का आरोप था कि संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस कार्यालय में तैनात कन...