कानपुर, दिसम्बर 12 -- सरसौल। महाराजपुर में किराना व्यापारी से वसूली के आरोप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल पाल व उनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ महाराजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित अधिकारी को निलंबित भी कर दिया गया। पीड़ित व्यापारी को पुलिस एक सप्ताह से टरका रही थी। लेकिन निलंबन के बाद पुलिस ने वसूली की धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया गया। वहीं कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने ढोल बजाकर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं। सरसौल के जनरल स्टोर संचालक राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया था कि बीती चार दिसंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल पाल उनकी दुकान पहुंचे थे। सैंपल भरने की बात कह धमकाने लगे थे। बाद में कार चालक व एक अन्य व्यक्ति को दुकान भेजकर मामला रफा-दफा करने की बात कह बीस हजार रुपये की मांग की थी। छह हजार कैश व चार हजार रुपये अंशुल सिंह के ...