अमरोहा, जुलाई 18 -- झोलाछाप से वसूली के आरोप में घिरे स्वास्थ्य विभाग के चालक ने गुरुवार को गजरौली सीएचसी पहुंचकर तैनाती ले ली। इसके पहले सीएमओ के आदेश के बाद भी तैनाती नहीं लेने के चलते आरोपी चालक चर्चा में बना था। फिलहाल मामले में हर किसी की निगाह अंतिम जांच रिपोर्ट व उसके आधार पर होने वाली कार्रवाई की ओर टिकी है। गौरतलब है कि बीते दिनों झोलाछाप से अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर दावा किया गया था कि वसूली करने वाला आरोपी स्वास्थ्य विभाग में बतौर चालक तैनात है। मामले के सुर्खियों में आने पर बीती 11 जुलाई को सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को सीएमओ कार्यालय से हटाकर गजरौला सीएचसी पर तैनात कर दिया था। बावजूद इसके चालक ने गजरौला सीएचसी पहुंचकर तैनाती नहीं ली थी। इस ओर विभागीय अफसर...