आगरा, अगस्त 25 -- रेरा के बकाएदार बिल्डरों से वसूली की कार्रवाई के बाद अब बैंक, स्टांप, बिजली, परिवहन समेत अन्य बकाएदारों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। आठ दर्जन से अधिक बकाएदारों से वसूली के लिए नोटिस भेजे गए हैं। जल्द इनके बैंक खाते एवं संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी। हजारों की संख्या में आरसी से वसूली होनी है। वहीं एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने अधीनस्थों को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बकाएदारों से वसूली की हर दिन मॉनीटरिंग हो रही है। कितनी वसूली हुई, क्या कार्रवाई की गई। इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को भी भेजी जाती है। वसूली में लापरवाही बरतने पर कई अमीनों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। कुछ अमीनों ने डायरी भी नहीं बनाई थी। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई थी। जिले की आधा दर्जन तहसील सदर, बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ एवं एत...