कौशाम्बी, फरवरी 18 -- अजुहा मंडी में टैक्स की वसूली नहीं हो पा रही है। टैक्स वसूली के लक्ष्य को मंडी सचिव हासिल नहीं कर पा रहे हैं। वसूली लंबित होने पर एसडीएम ने मंडी सचिव को नोटिस थमाते हुए जवाब मांगा है। सिराथू तहसील के अजुहा मंडी के मंडी सचिव दयाशंकर सिंह टैक्स की वसूली नहीं कर पा रहे हैं। एसडीएम सिराथू अर्जेंद्र सिंह ने समीक्षा की तो पाया कि मंडी कर्मचारी वसूली नहीं कर पा रहे हैं। 207 लाख रुपये की वसूली होनी थी, लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने के है और अभी तक 170 लाख रुपये की ही वसूली हो सकी है। 27 फीसदी वसूली शेष है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कराएं। मंडी सचिव से एसडीएम ने सात के दिन भीतर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई कराने की चेतावनी दी गई ...