बदायूं, मई 19 -- खाद्य सुरक्षा विभाग में दुकानदारों से वसूली का मामला कोई नया नहीं है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर वसूलदार बन गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपना ड्राइवर बताने से इंकार कर दिया है। साथ ही दुकानदारों को उस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराने को निर्देश दिये हैं। फिलहाल वायरल वीडियो से जमकर विभाग की फजीहत हो रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त द्वितीय सीएल यादव ने जिले भर के सभी दुकानदारों और अन्य लोगों को निर्देशित किया है। जिसमें कहा कि वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति द्वारा विभाग व अधिकारियों के नाम पर वसूली कर रहा है वह विभाग का कोई कर्मचारी नहीं है उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाये। विभाग व उनके अधिकारियो...