बदायूं, सितम्बर 10 -- सहसवान कोतवाली के गांव अल्हेदादपुर भूढ़ में मंगलवार को सहकारी बैंक की टीम वसूली करने पहुंची तो बकायेदार ने गालीगलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद कर्मचारियों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मामला गांव अल्हेदादपुर भूढ़ का है। पुलिस को दी गई तहरीर में बी पेक्स कोल्हाई के भगवान सिंह ने बताया कि वह सहकारी बैंक शाखा सहसवान के शाखा प्रबंधक अर्जुन सिंह, सचिव भगवान सिंह, कुर्क अमीन अमर दयाल साहू और सहयोगी अशोक कुमार गौतम व प्रेमपाल सिंह वसूली के लिए पहुंचे थे। टीम ने बकायादार से दो लाख 50 हजार 910 रुपये की बकाया रकम जमा करने को कहा। इस पर नाराजगी जताई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि मेरे पांच...