कानपुर, जून 2 -- पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल गए अधिवक्ता दीनू उपाध्याय की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रहीं। रविवार को दीनू के खिलाफ वसूली और अपहरण कर बंधक बनाने में दो और एफआईआर दर्ज की गईं। एक केस में उसके अलावा भाई संजय उपाध्याय और दो भतीजे हैं, जबकि दूसरे मुकदमे में दीनू समेत 12 लोग शामिल हैं। गांधी नगर निवासी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि परिवार का पुश्तैनी मकान नंबर है। इसमें पिता अवधेश मिश्रा और अन्य हिस्सेदारो ने अजय गुप्ता व पंकज गुप्ता को बेचने के लिए 15 अक्तूबर 2024 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया था। घर बेचने की बातचीत अजय गुप्ता एटू जेड दुकान वालों से सीधे तौर पर हुई थी और उनके जरिए ही पंकज से परिचय हुआ। इससे पहले भी कई ब्रोकर आए थे लेकिन कोई हमारा मकान बेच नहीं सका था। जब रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करके कचहरी से बाहर निकले तो रवि पांडेय ...