प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 12 -- वसूलीबाज यूट्यूबर्स, कथित पत्रकार, थाने के दलाल और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने 'ऑपरेशन 500' शुरू किया है। लोगों की सूचना पर ऐसे वसूलीबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। सूचना देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। हालांकि सूचना झूठी मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके लिए अलग से सेल बनाई गई है, जो व्हाट्सएप पर आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करेगी। बता दें, ऑपरेशन महाकाल के बाद कमिश्नरेट पुलिस का यह दूसरा ऑपरेशन है। कमिश्नरेट पुलिस को लगातार वसूलीबाज, रंगदारी, थानों में दलाली और जांच के नाम पर पीड़ितों से उगाही की सूचनाएं मिल रही हैं। इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन 500 की शुरुआत की है। यह ऑपरेशन लगातार 500 घंटे...