उन्नाव, मार्च 19 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा बाईपास स्थित वसुन्धरा रिसॉर्ट के मालिक सुशील कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने उनके रिसॉर्ट में ताला डाल दिया है और पूरे परिवार को घर के अंदर कैद कर रखा है। इस घटना को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मालिक सुशील कुमार शुक्ला का कहना है कि उनका परिवार पिछले आठ दिनों से घर में कैद है। बाहर से जबरन ताला डाल दिया गया है, जिससे न तो वे बाहर निकल सकते हैं और न ही किसी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन पर दबंगों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी वह पुलिस से मदद की गुहार लगाते हैं, तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। लंबे समय तक कैद रहने के कारण परिवार के एक सदस्य की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई है। घर में बंद होने क...