गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित और हिंदू जीवन मूल्यों को दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से गठित हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान (एचएसएसएफ) की प्रांतीय कार्यकर्ता वार्षिक योजना बैठक शुक्रवार को गुरुग्राम के सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल में हुई। संघ के क्षेत्रीय संघचालक पवन जिंदल ने कहा कि कि भारत देश महापुरुषों की भूमि है। इसकी संस्कृति, विचारधारा और आध्यात्मिक शक्ति को कोई भी शक्ति पराजित नहीं कर सकती। भारत की सोच वसुधैव कुटुम्बकम उसे विश्वगुरु बनाती है। उन्होंने संगठन के कार्यों की प्रशंसा कर कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया। प्रांत संघचालक प्रताप सिंह और संस्थान के प्रांत अध्यक्ष विनोद शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। संस्थान के रा...