प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। वसुधा फाउंडेशन का 17वां अधिष्ठापन दिवस समारोह रविवार को सिविल लाइंस स्थित होटल गोल्डन ट्री में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुराधा शर्मा, विशिष्ट अतिथि आरती मिश्रा और ऋचा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। इस मौके पर मंजू श्रीवास्तव ने अध्यक्ष, महासचिव मैथिली सिंह, श्वेता पांडेय ने सचिव, वंदना श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष, जगदीश केसरवानी ने सेवा अधिकारी, डॉ. कल्पना मिश्रा ने सेवा सह अधिकारी ने दायित्व संभाला। अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक संगीता अग्रवाल, सुशील कुमार श्रीवास्तव, मनीषा निगम, निदेशक मंडल में ममता बरनवाल, अंजली जायसवाल, उपमा श्रीवास्तव, राजरानी गुप्ता, रंजना गुप्ता आदि शामिल रहीं। मुख्य अतिथि अनुराधा शर्मा रहीं। मैथिली सिंह ने आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।...