गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। वसुधा नारी संस्थान की ओर से शहर के एक निजी होटल में रविवार को हरियाली तीज महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रंजना गुप्ता की गणेश वंदना से हुई। महिलाओं ने कजरी गीतों और सावनी नृत्यों से माहौल को संगीतमय कर दिया। मनोरंजक गेम्स और चुटकुलों ने आयोजन में हास्य का रंग भरा। मुख्य आकर्षण रही 'तीज क्वीन प्रतियोगिता जिसमें 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जजों ने वेषभूषा व बौद्धिक क्षमता के आधार पर विजेताओं का चयन किया। बारिश के कारण थोड़ी देर से शुरू हुए इस कार्यक्रम में जलपान और रात्रि भोज की भी व्यवस्था रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...