भदोही, जनवरी 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन छह से 10 जनवरी तक रांची के बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करते हुए भदोही की वसुधा गुप्ता ने 17 वर्षीय बालिका तीरंदाजी के कंपाउंड राउंड में कांस्य पदक जीत करके भदोही को गौरवान्वित किया है। वसुधा गुप्ता मनवासा विद्या आर्चरी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। वसुधा गुप्ता जिले की पहली बालिका हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भदोही जिले को पदक दिलाया है। मनवासा विद्या आर्चरी अकादमी के प्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि वसुधा गुप्ता यहां के तीरंदाजों के लिए पदक जीतकर एक आदर्श प्रस्तुत किया है। आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर भदोही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर कीर्तिमान स्थापित करेगा। वसुधा गुप...