बिहारशरीफ, मई 24 -- वसुधा केंद्र संचालक लोगों को जोड़ेंगे जीवन बीमा से अटल पेंशन का लाभ लेने के लिए करेंगे प्रेरित जीविका कार्यालय में दीदियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : जीविका पेंशन : बिहारशरीफ जीविका कार्यालय में शनिवार को वसुधा केंद्र संचालकों को प्रशिक्षण देते अश्विनी कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। वसुधा केंद्र संचालक गांवों में लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर जीवन बीमा से जोड़ेंगे। साथ ही अटल पेंशन का लाभ दिलाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी। बिहारशरीफ खंदकपर जीविका कार्यालय में शनिवार को वसुधा केंद्र संचालकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया। युवा पेशेवर (वाईपी) अश्विनी कुमार ने कहा कि बहुत ही कम राशि की सलाना किस्त देने पर इसका लाभ आश्रितों को मिलता है। साथ ही 60 साल होने पर उन्हें पेंशन दी जाती है। 18 से 40 साल तक के युवा...