मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा पर 10 जुलाई से वसुधा कल्याण आश्रम रामदयालु सिंह कॉलेज से वन महोत्सव का शुभारंभ करेगा। इसको लेकर बुधवार को कॉलेज सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में वसुधा कल्याण आश्रम के प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं एवं समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया। सभा में वक्ताओं ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को इस वन महोत्सव में सहभागी बनना चाहिए। इस अवसर पर वसुधा कल्याण आश्रम के अध्यक्ष आचार्य पावन महाराज एवं प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह, डॉ. रजनीकांत पाण्डेय, देवेश्वर कुमार, रमेश कुमार, शेखर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...