हाथरस, नवम्बर 24 -- हाथरस। सोमवार को वसुंधरा सोसाइटी की ओर से सोसाइटी की समस्याओं को लेकर योगा पंडित, मुकेश दीक्षित , अरूण जैन, जुगेनद्रर सिंह, आदित्य शर्मा ने ओसी कलेक्ट्रेट प्रग्या यादव से मुलाकात की। साफ सफाई, आवारा जानवर, इत्यादि को लेकर शिकायत की। इस मौके पर उन्होने ईओ पालिका को फान किया। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। चोरी के सम्बन्ध में एवं पुलिस गश्त के सम्बन्ध मै ज्ञापन दिया। पुलिस अधीक्षक सम्बन्धित अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए लिखित आदेश किये। ईओ पालिका से फोन पर वार्तालाप की। ईओ ने बताया कि चार कर्मचारी की साफ-सफाई के लिए बसुन्धरा कालोनी में ड्यूटी लगाई गई है। वो कन्फर्म करने के उपरांत पूर्ण जानकारी नाम सहित देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...