गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन की सबसे पुरानी रामलीला में से एक वसुंधरा सेक्टर सात में शनिवार को मंचन का शुभारंभ हुआ। प्राचीन संकट मोचन श्रीहनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति की ओर से कराई जाने वाली रामलीला में पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया। वसुंधरा सेक्टर सात में थाना इंदिरापुरम के पीछे खाली मैदान में हर साल परंपरागत तरीके से आयोजन किया जाता है। इस साल 28वीं बार मंचन की शुरुआत हुई है। शनिवार शाम डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील, एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव और समिति के चेयरमैन नरेंद्र भारद्वाज ने दीप जलाकर मंचन की शुरुआत की। इसके बाद नारद मोह का मंचन हुआ। समिति के मीडिया प्रभारी अमित किशोर ने बताया कि इस बार का मंचन खास कलाकार कर रहे हैं। हर साल की तरह मथुरा-वृंदावन से कलाकार आए हैं, लेकिन इस बार खास यह है...