गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वसुंधरा एन्क्लेव और लोहिया एन्क्लेव की ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं में 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाले यूटिलिटी कक्षों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को जीडीए के प्रवर्तन दल ने दोनों आवासीय परियोजनाओं में नोटिस चस्पा कर तीन दिन के भीतर कब्जा हटाने की चेतावनी दी है। नोटिस में कहा गया है कि निर्धारित समय में सामान न हटाए जाने पर जीडीए ताला तोड़कर कब्जा ले लेगा। यह कार्रवाई जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर की गई जिससे कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है। वहीं, कई आवंटियों ने प्राधिकरण की इस सख्ती का स्वागत किया है। वसुंधरा एन्क्लेव (फेज 1 व 2) और लोहिया एन्क्लेव में कुल 324 यूटिलिटी कक्ष बनाए गए हैं, जिनमें से केवल 22 का ही आवंटन हुआ है...