जयपुर, दिसम्बर 19 -- भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चली लंबी कवायद उस वक्त थम गई, जब पार्टी ने नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। नबीन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद देशभर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली में कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की। भले ही इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा हो, लेकिन राजस्थान के सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीजेपी की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन और वसुंधरा राजे की दिल्ली में हुई इस मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई ह...