गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में अवैध खुदाई और अतिक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में वसुंधरा सेक्टर-13 में सड़क किनारे निजी नल की खुदाई का कार्य किया जा रहा है, जिससे सड़क संकरी हो गई है। इस कारण स्थानीय लोगों में रोष है। सड़क के किनारे चल रही इस खुदाई से सुबह और शाम के समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही पास के क्षेत्र में हो रही अवैध खुदाई को नगर निगम द्वारा रुकवाया गया था, लेकिन निगम की लापरवाही के चलते अब दूसरी जगह यह कार्य फिर से शुरू हो गया है। स्थानीय निवासी अमित किशोर ने बताया कि उनकी शिकायत पर नगर निगम ने सेक्टर-11 स्थित बालाजी मंदिर के सामने चल रहे समरसेबल बोरिंग कार्य को बंद करवाया था। उन्होंने कहा कि अभी सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ और पास में ही...