मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के तहत आने वाले वसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को यूजीसी ने स्वायत्त का दर्जा दे दिया है। इस बारे में यूजीसी ने बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार और कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेज दिया है। यूजीसी ने रजिस्ट्रार को भेजे पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की बैठक 29 अगस्त को हुई थी। इस बैठक में वसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को स्वायत्त करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव को कमेटी ने पास कर दिया है। कॉलेज को पांच साल तक के लिए स्वायत्ता का दर्जा दिया गया है। यूजीसी ने विवि को निर्देश दिया है कि वह 30 दिनों के अंदर कॉलेज को स्वायत्ता संबंधी अधिसूचना जारी कर दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...