बीकानेर, अक्टूबर 30 -- राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हनुमान बेनीवाल के तेवर देखने को मिले। नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित महारैली में ऐसा बयान दिया, जिसने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी। भीड़ से खचाखच भरे पंडाल में बेनीवाल ने खुले मंच से कहा- "वसुंधरा को सात समंदर पार भेज दिया, अब भजनलाल की बारी है।" यह बयान न केवल बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर तंज था, बल्कि इस बात का संकेत भी कि बेनीवाल एक बार फिर सियासी जंग के लिए मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने अपने भाषण में वसुंधरा राजे से लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक किसी को नहीं छोड़ा। बेनीवाल ने बीकानेर की धरती से दोनों राष्ट्रीय दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति दो दलों के ...