बरेली, अक्टूबर 11 -- शुक्रवार को नगर के वसुंधरा इंटर कॉलेज की छात्रा कनिष्का मिश्रा को एक दिन का सिरौली थाना प्रभारी बनाया गया। उन्होनें थाने का चार्ज संभालते ही सबसे पहले जनसमस्याएं सुनकर तुरंत निराकरण कराया। इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हे पुलिस वर्किंग की जानकारी दी। कनिष्का मिश्रा अपने कालेज में हाईस्कूल में टॉपर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके जीवन का बेहद खास है। कालेज प्रधानाचार्य दुर्गा सिंह चौहान रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...