गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर पांच स्थित डॉक्टर्स पार्क अपार्टमेंट सोसाइटी में रहने वाले सुजल चौधरी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। सुजल ने लालकुआं स्थित निजी कॉलेज से वर्ष 2023 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद एक वर्ष की तैयारी करने के बाद उन्होंने वर्ष 2024 में सीडीएस की परीक्षा दी थी। पहली बार में ही परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब उन्हें लेफ्टिनेंट की नियुक्त दी गई है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...