हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में लगातार जंगली हाथियों के आने का सिलसिला जारी है। अब ये जंगली हाथी नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। गुरुवार सुबह राजा गार्डन कॉलोनी के वसुंधरा एंक्लेव में गली में खड़ी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी द्वारा कार को तोड़ने की यह घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हाथी कार को टक्कर मारता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि वन प्रभाग वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कह रहा है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है। हाथियों को रोकने के लिए गश्ती दल अलर्ट है। लगातार जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा...