बिजनौर, मई 9 -- परिजनों को धोखे में रखने के लिए आरोपियों ने मौ. वसीम के नाम से फर्जी एफबी पर आईडी बनाई थी। उसी आईडी से आरोपियों ने राहुल को मैसेज किया था। जिससे पुलिस व परिजनों मिसगाइड हो जाए। पुलिस की जांच दूसरी दिशा में बदल जाए। थाना शिवाला कला के ग्राम हुसैनपुर कला निवासी दीपक कुमार पुत्र नत्थू सिंह ने सात मई को तहरीर दी थी कि छह मई को उसका पुत्र आयुष नाराज होकर घर से चला गया था, जो वापस नहीं आया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इंस्टाग्राम के मैसेज ने खोली पूरी घटना सात मई को अपहरणकर्ताओं ने आयुष के रिश्ते के भाई राहुल को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर आयुष को छुड़ाने के नाम पर एक लाख रुपये गूगल पे और चार लाख रुपये नकद की डिमांड की गई। फिरौती का मैसेज आने के बाद पुलिस के कान खड़े हुए। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि लापता होने ...