नई दिल्ली, फरवरी 28 -- चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेलने को लेकर हर किसी को मिर्ची लग रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से लेकर बाकी टीम के कई खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर इस मुद्दे को उठा चुके हैं। अब इन सभी को करारा जवाब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दिया है। जाफर का कहना है कि आईसीसी को टीम इंडिया के मैच दुबई के अलावा शारजाह और अबू धाबी में रखने चाहिए ताकी खिलाड़ी अलग-अलग होटल में चैकइन कर सके। अगर ऐसा होता तो बाकी खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटरों को इससे दिक्कत नहीं होती। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, मगर राजनीतिक मसलों की वजह से टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया जिस वजह से यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा ...